कमलनाथ के मंत्रियों की गलती पर केन्द्रीय मंत्री का तंज, ‘अभी नए-नए हैं, सीख जायेंगे’

ग्वालियर
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत की गणतंत्र दिवस पर की गई गलतियों के वायरल वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं और मंत्रियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं । उधर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी तंज कसते हुए कहा कि नए नए हैं सीख जायेंगे। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्री इमरती देवी और मंत्री गोविन्द राजपूत की गलतियों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "नई नई सरकार है नीयत साफ़ होगी तो सब सीख जायेंगे"। 

गौरतलब है कि ग्वालियर में झंडावंदन करने के बाद जब मुख्यमंत्री का सन्देश पढने जन मंत्री इमरती देवी खड़ी हुई तो वे एक दो पेज पढ़ने में ही अटकने लगी इतने में उन्होंने बीच में ही कह दिया कि अब कलेक्टर साहब पढ़ेंगे उसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। इसी तरह सागर संभाग मुख्यालय पर झंडावंदन करने पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी देने ही भूल गए वे सावधान की मुद्रा में ही खड़े रहे। जब उन्हें अन्य अतिथियों ने इशारा किया तब वे सलामी की मुद्रा में आये। दोनों की वीडियों सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *