कप्तान कोहली ने जडेजा और शार्दुल को दिया जीता का श्रेय, कहा- डिजर्व करती है टीम

नई दिल्ली 
विराट कोहली की 85 रनों की शानदारी पारी की वजह से भारत ने विंडीज को चार विकेट से निर्णायक मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोहली को 81 बॉल में जबर्दस्त 85 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोहली ने जीत का श्रेय शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को दिया। उन्होंने कहा, 'शार्दुल और जड्डू की साझेदारी बहुत अच्छी रही और उन्हें मैच जिताते देखकर अच्छा लगा।' उन्होंने कहा कि टीम ICC टूर्नमेंट जीतना डिजर्व करती है। कोहली ने कहा, 'अगर छोटी साझेदारी भी अच्छी होती हैं तो सामने वाला घबरा जाता है। जब मैं आउट हो गया तो शार्दुल निराश हुआ लेकिन जडेडा को देखकर उसमें कॉन्फिडेंस आ गया।' विराट ने कहा कि विश्व कप के उन 30 मिनट को छोड़ दिया जाए तो पूरा साल बहुत अच्छा रहा। बता दें कि रोहित शर्मा ने भी कहा था कि पूरा साल बहुत अच्छा रहा लेकिन वर्ल्ड कप के हाथ से निकल जाने का मलाल है। 

कोहली ने कहा, 'हमारे पास फास्ट बोलर्स हैं जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा स्पिनर भी अपना काम कर जाते हैं। बाहर जाकर सीरीज जीतने का बड़ा श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है। हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो अच्छा कर सकते हैं और यह जारी रहेगा।' बता दें कि कटक में खेले गए निर्णायक मैच में वेल्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 81 बॉल पर 85 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद जीत की उम्मीदें धूमिल हो रही थीं लेकिन तभी जडेजा और शार्दुल ने मोर्चा संभाल लिया और मैच का रुख शानदार जीत की ओर मोड़ दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *