औरंगाबाद में 500 और 1,000 के 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त, 3 अरेस्ट

औरंगाबाद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने 500 और 1000 रुपये के तकरीबन 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के अनुसार इन पुराने और बंद कर दिए गए नोटों को पुणे से औरंगाबाद लाया जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक इस अवैध कारोबार में शामिल युवकों का कहना है कि उन्हें इस काम के लिए 20 लाख रुपये मिलने वाले थे.

2016 में नोटबंदी

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए नोटबंदी का ऐलान कर दिया जिस कारण 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम कसने के लिए हमने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया है. ये नोट मध्यरात्री से (8 नवंबर, 2016) लीगल टेंडर नहीं रहेंगे.'

हालांकि सरकार ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द नए नोटों की छपाई शुरू कर दी थी और 500 तथा 2000 के नए नोट छापने शुरू कर दिए.

आखिर कहां से आए बंद पुराने नोट?

नोटबंदी के करीब 3 साल होने के बाद भी अभी पुराने नोटों का मिलना चौंकाने वाला है. इससे पहले इंदौर पुलिस ने मई में बंद हो चुके 500 और 1,000 रुपये के 73.15 लाख रुपये बरामद किए थे. दो युवकों के पास एक बैग मिला जिसमें 1,000-1,000 रुपये के 4,574 बंद नोट और 500-500 रुपये के 5,482 बंद नोट रखे हुए थे.

बंद नोटों के साथ इन दोनों लोगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. यह बात समझ से परे है कि आखिर ये नोट अभी भी कैसे लोगों के पास भारी संख्या में मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *