ओवैसी की रैली में पहुंचीं जामिया में पुलिस से भिड़ने वाली लड़कियां

 
हैदराबाद 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में एक रैली आयोजित की, जिसको पुलिस को ललकारने वाली जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पोस्टर गर्ल्स लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना ने संबोधित किया.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दिल्ली पुलिस को ललकारती नजर आई थीं. लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना केरल की रहने वाली हैं.

लदीदा केरल के तटीय शहर कन्नूर, वहीं आयशा मणप्पुरम जिले के छोटे से कस्बे कोनडोट्टी की निवासी हैं. जामिया प्रोटेस्ट के दौरान की दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें वह एक युवक को पुलिस की पिटाई से बचाने की कोशिश करती नजर आई थीं.

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद दोनों ही अचानक चर्चा में आ गई थीं. इसके बाद इनके सियासत में आने की चर्चा भी शुरू हो गई थी. अब, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली को लदीदा और आयशा ने संबोधित किया है, इन चर्चाओं को और बल मिल गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *