ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी का दें मौका: गावसकर

नई दिल्ली 
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के एक बल्लेबाज का होना काफी महत्वपूर्ण मानते हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2-13 मार्च) के बीच होने वाली घरेलू वनडे सीरीज में पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की बात कही है। गावसकर ने कहा कि इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज का खेल किस रूप में ढल रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की भी सलाह दी। गावसकर ने कहा, 'मैं ऋषभ पंत को देखना चाहूंगा क्योंकि इससे बाएं हाथ का एक बल्लेबाज ऊपरी क्रम में आ जाएगा। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों में पंत को मौका देना चाहूंगा। इससे हमें यह पता चल जाएगा कि यह युवा खिलाड़ी नंबर चार या पांच पर अधिक जिम्मेदारी मिलने पर कैसा खेलता है।' 

भारत के महान ओपनर ने कहा, 'मेरा मानना है कि मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी महत्वपूर्ण होता है। मैं दिनेश कार्तिक को तीसरे ओपनर के रूप में रखूंगा क्योंकि वैसे भी 15 खिलाड़ियों में आप एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज रखते ही हैं। अगर आपकी टीम में तीन विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत- हो भी जाते हैं तो कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि इससे टीम की बल्लेबाजी में थोड़ा लचीलापन आएगा।' उन्हें यह भी लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर्स में विजय शंकर और रविंद्र जडेजा में काफी कड़ा मुकाबला है। हालांकि वह मानते हैं कि शंकर का पलड़ा थोड़ा भारी है। उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप की टीम के लिए विजय शंकर और रविंद्र जडेजा में कड़ा मुकाबला है। लेकिन चूंकि वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हो रहा है इसलिए मुझे लगता है कि विजय शंकर को जगह मिल सकती है।' 

69 वर्षीय गावसकर ने वर्ल्ड कप की अपनी टीम के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को शामिल करते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा हूं तो मैं युजवेंद्र चहल के साथ जाऊंगा और अगर टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से है तो मैं कुलदीप को टीम में शामिल करूंगा। चूंकि कहीं न कहीं वे कुलदीप की गेंदबाजी को समझ नहीं पाते हैं। मैं दोनों को अपनी टीम में रखूंगा और परिस्थिति के हिसाब से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दूंगा।' गावसकर ने टीम में तीन तेज गेंदबाज रखने की भी बात कही। उन्होंने- भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह- को वर्ल्ड कप टीम में रखने की बात कही। उन्होंने कहा, 'अगर मैं तेज गेंदबाजों के बीच संतुलन की बात करूं तो मैं फिलहाल चौथे तेज गेंदबाज की जगह नहीं देख रहा हूं। जिस तरह से ये तीनों गेंदबाजी कर रहे हैं, चौथे तेज गेंदबाज की जगह मुश्किल है। मैं हार्दिक पंड्या को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में देखता हूं और विजय शंकर ऐसे बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं जिनमें गेंदबाजी की भी काबिलियत है। मुझे लगता है कि इससे टीम को बैलेंस मिलेगा।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *