ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे परफॉर्मेंस पर बोले केएल राहुल, द्रविड़ ने की बड़ी मदद

बेंगलुरु 
एक टीवी शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से विवादों में घिरे केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढ़ा है। विवाद के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बात करते हुए केएल राहुल ने इस परफॉर्मेंस के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया है।खेल में आए सुधार को लेकर केएल राहुल ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि मुझे इंटरनैशनल क्रिकेट से पहले इंडिया ए टीम के लिए कुछ मैच खेलने का मौका मिला। इससे मेरी स्किल और टेक्निक में सुधार हुआ। मैंने राहुल द्रविड़ के साथ अच्छा खासा वक्त गुजारा और इससे मेरे खेल में सुधार देखने को मिला। मैंने जो खेल दिखाया, उसमें राहुल द्रविड़ ने मेरी बहुत मदद की।' 

भारतीय टीम में वापसी से पहले 'इंडिया ए' टीम के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलने वाले केएल राहुल ने कहा कि द्रविड़ से उनको ऐसे वक्त में मदद मिली, जब वह खेल पर दोबारा फोकस करने की कोशिश में थे। इस सीरीज के दौरान 26 वर्षीय केएल राहुल ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में एक बार फिर से आत्मविश्वास हासिल किया। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं। इंडिया 'ए' के लिए 7 पारियों में केएल राहुल ने बमुश्किल 122 रन बटोरे थे। लेकिन, इसके बाद वह तेजी से आगे बढ़े और फॉर्म में जबरदस्त सुधार दिखाई दिया। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने 47 रन बनाए थे, जबकि इससे पहले वाले टी-20 मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी जमाई। भले ही टीम इंडिया सीरीज में परास्त हो गई, लेकिन केएल राहुल ने खेल से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *