ऐपल को चिढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ‘मैक बुक’ को दी जॉब

माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल दोनों दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। ऐपल का बिजनस जहां स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और मैक बुक लैपटॉप बनाने तक फैला है, वहीं माइक्रोसॉफ्ट का फोकस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और पर्सनल कंप्यूटर हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट Surface Laptop 2 को प्रमोट करने का काम किसी और को नहीं, बल्कि खुद 'मैक बुक' को सौंपा है। ऐपल को ट्रोल करने का यह मजेदार तरीका ईजाद करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने एक युवक को जॉब दी है, जिसका नाम 'मैक बुक' है। बता दें, मैक बुक ऐपल की लैपटॉप सीरीज को कहा जाता है, ऐसे में मैक बुक खुद माइक्रोसॉफ्ट को प्रमोट कर रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने शेयर किया 30 सेकेंड का विडियो

माइक्रोसॉफ्ट ने 30 सेकेंड का एक विडियो रिलीज किया है। विडियो में एक युवक अपना नाम मैक बुक बताने के बाद ऐपल के मैक बुक एयर की तुलना माइक्रोसॉफ्ट के के सरफेस लैपटॉप 2 से करता दिख रहा है। माइक्रोसॉफ्ट इस विडियो में बार-बार हाइलाइट करता है कि 'मैक बुक को सरफेस लैपटॉप 2 पसंद है'। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कंपनी इस युवक की तलाश में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तक गई। मैकेंजी बुक (Mackenzie Book) नाम के इस युवक का नाम विडियो में Mac Book मेंशन किया गया है। अब तक बहुत से लोगों को लग रहा था कि मैकेंजी लड़कियों का नाम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *