एमपी के सियासी ड्रामा की आंच पहुंची छग

रायपुर
मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक की आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुकी है। सदन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और आबकारी मंत्री लखमा आपस में उलझ गए। चंद्राकर ने कांग्रेस के इस बात पर आपत्ति जताई कि कांग्रेस विधायकों को भाजपा ने कब्जे में ले रखा है कहना गलत है। दरअसल कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं को वहां बराबर प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है और आपस की लड़ाई को वे दूसरे पर मढ़ रहे हैं। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं हैं।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हम लोग तो छत्तीसगढ़ में हैं, मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में जहां-जहां विरोधी सरकार है या कांग्रेस की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति को उद्योग बना दिया है। इन्हीं का राज चले इन्हीं को पूरे देश को लूटने का अधिकार मिले, तो यह हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। काफी बहस दोनों नेताओं के बीच होते रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *