एनसी नेता से फारूक की मुलाकात के बाद अब महबूबा से मिलेगी 10 सदस्यीय पीडीपी की टीम

 नई दिल्ली  
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल की रविवार को पार्टी चीफ फारुक अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद 10 सदस्यीय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की टीम पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के साथ सोमवार को मुलाकात करेगी। इस बात की खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

केन्द्र की तरफ से जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को निष्प्रभावी बनाने के बाद से फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ ही महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया है। केन्द्र ने राष्ट्रपति के अध्यादेश के जरिए अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है।

पांच अगस्त के बाद से राज्य में जबरदस्त सुरक्षाबलों का पहरा है। हालांकि, जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट शुरू कर दी गई है। दिल्ली के नेताओं को राज्य के नेताओं से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।

जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांटने और उसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले से एक रात पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने घाटी के प्रमुख नेताओं और अलगवावादियों को हिरासत में या फिर नजरबंद कर दिया और पुलिस स्टेशन को स्टैंड बाय मोड में रखा गया। पुलिस ने श्रीनगर जिले में धारा 144 लगा दी।

अगस्त 4 की रात को नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *