एनजीओ को मदद के नाम पर केजीएमयू की प्रफेसर से 1.12 करोड़ रुपये ठगे

 
लखनऊ 

केजीएमयू की प्रफेसर पुष्पलता शंखवार की सामाजिक संस्था को आर्थिक मदद देने के नाम पर नाइजीरियन जालसाज ने उन्हें ट्रैप किया और एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। प्रफेसर ने ठगों को रकम देने के लिए बैंक और करीबियों से 85 लाख रुपये का लोन लिया था। बड़ी रकम गंवाने के बाद प्रफेसर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। एसटीएफ की नोएडा व लखनऊ की टीम ने शनिवार को ठगी में शामिल नाइजिरियाई नागरिक अमरा चुकबू रोलैण्ड को दिल्ली और मणिपुर निवासी होर्मी केसी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

ब्रिटिश डॉक्टर ने किया संपर्क 
प्रफेसर पुष्पलता शंखवार क्वीन मेरी हास्पिटल में तैनात हैं। उनके पति डॉ एसएन शंखवार केजीएमयू के सीएमएस हैं। पुष्पलता आईडीएफ के नाम से समाजसेवी संस्था खोलने और कानपुर देहात में एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल शुरू करने की कवायद में लगी थीं। फरवरी के अंत में वह फेसबुक के जरिए कार्डियॉलजिस्ट डॉ स्टीव जार्ज के संपर्क में आईं। स्टीव ने खुद को इंग्लैंड के नॉर्थ मैनचेस्टर जनरल हॉस्पिटल में तैनात बताया। 

90,000 पौंड का झांसा 
स्टीव ने प्रफेसर पुष्पलता से कहा कि वह मूलरूप से इटली के रहने वाले हैं और वहां उनकी एक कीमती प्रॉपर्टी है। इसे बेचकर उन्हें जो रकम मिली है उससे वह पुष्पलता की संस्था की मदद करना चाहते हैं। इस पर पुष्पलता ने अपना वॉट्सऐप नंबर उनसे साझा किया। स्टीव ने उन्हें बताया कि संस्था की मदद के लिए उन्होंने 90,000 पौंड, मोबाइल फोन व लैपटॉप समेत अन्य सामान भेजा है वह उसे दिल्ली एयरपोर्ट से ले लें। इसी पार्सल को छुड़ाने के नाम पर डॉ. पुष्पलता से अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई। 

फर्जी कस्‍टम अधिकारी का आया फोन 
डॉक्टर स्टीव जार्ज बनकर डॉ. पुष्पलता को ट्रैप करने वाले ने उन्हें बताया कि 90 हजार पौंड, लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान उन्होंने दिल्ली भेज दिया है आप उसे एयरपोर्ट से ले लीजिएगा। डॉ. पुष्पलता दिल्ली एयरपोर्ट से संपर्क करती इससे पहले उनके पास मुंबई से मीनाक्षी मुखर्जी नामक महिला ने फोन किया। उसने खुद को मुंबई कस्टम का अधिकारी बताया। मीनाक्षी ने उनको बताया कि इंग्लैंड से उनका पार्सल आया है, लेकिन औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण कस्टम में फंस गया है। क्लियरेंस के लिए 25 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। पुष्पलता ने चौक स्थित अपने बैंक खाते से बताए गए अकाउंट में 25 हजार रुपये भेज दिए। 

इसके बाद भी जब पार्सल नहीं मिला तो पुष्पलता ने फिर से मीनाक्षी से बात की। मीनाक्षी ने दूसरी खामियां बताकर डॉक्टर पुष्पलता से 2.20 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए। इसके बाद भी जब पार्सल नहीं मिला। पुष्पलता ने स्टीव को पूरी बात बताई। इस पर जॉर्ज ने उन्हें वॉट्सऐप पर अपना हवाई टिकट भेजते हुए कहा कि वह खुद इंडिया आ रहे हैं। इसके बाद मीनाक्षी मुखर्जी ने फिर पुष्पलता को फोन किया और बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में हार्ड करंसी लेकर आने के कारण डॉक्टर स्टीव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर आप उनके द्वारा भेजी गई करंसी व अन्य सामान को छुड़वाना चाहती हैं तो आपको और रकम का भुगतान करना पड़ेगा। मीनाक्षी के झांसे में आकर पुष्पलता ने 26 बैंक खातों में एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये भेजे। इसके लिए पुष्पलता ने 52 लाख रुपये बैंक से और करीब 35 लाख रुपये करीबियों से उधार लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *