‘एक महीने में खत्म नहीं हुआ कोरोना तो आएगी 2008 जैसी मंदी’

 
नई दिल्ली 

आर्थिक मोर्चे पर कोरोना वायरस आग में घी का काम कर रहा है. कोरोना के कारण ऐसी तस्वीर बन रही है कि वैश्विक मंदी आना तय माना जा रहा है. आर्थिक मामलों के जानकारों और Chief Global Strategist रुचिर शर्मा का कहना है कि वैश्विक मंदी आनी ही है. 2008 में आई मंदी जैसे हालात बनने लगभग तय हैं.

उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो 2008-09 जैसी वैश्विक आर्थिक मंदी आ जाएगी. हो सकता है इससे भी खराब स्थिति ग्लोबल इकोनॉमी की हो जाए क्योंकि ग्लोबल इकोनॉमी वो नहीं है जो दस-बीस साल पहले थी.

उन्होंने कहा कि 6.5 प्रतिशत की विकास दर से भारत का बढ़ना पहले भी मुश्किल था और अब कोरोना की मार से ग्लोबल इकोनॉमी गिरने की वजह से स्थिति और खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि एक पर्सेंट ग्लोबल इकोनॉमी कम होने के पूरे आसार हैं.
 
कोरोना संकट से पहले ग्लोबल इकोनॉमी तीन से चार पर्सेंट की रेट पर चल रही थी, लेकिन अब इसमें एक पर्सेंट की गिरावट आना निश्चित है. अगर ये दो से तीन पर्सेंट गिरकर एक पर्सेंट पर आ जाती है तो इसका सीधा असर भारत की आर्थिक वृद्धि पर भी पड़ेगा.

भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि 5 से 6 प्रतिशत की दर से भारत की आर्थिक वृद्धि होगी, लेकिन ग्लोबल इकोनॉमी के दो से तीन पर्सेंट गिरने का सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. इस स्थिति में भारत के वर्तमान आर्थिक वृद्धि में 2 से 3 प्रतिशत तक कमी आ सकती है.
 

बता दें कि दुनियाभर के 186 देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं. इस संक्रमण के कारण अब तक करीब 12 हजार मौतें हो चुकी हैं. वहीं, भारत में भी हाहाकार मचा हुआ है. अब तक 327 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. कई राज्यों में एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *