एक जुलाई से 24 विधानसभाओं में बीजेपी की वर्चुअल रैली

भोपाल। कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहटों के बीच बीजेपी उप चुनाव में उतर रही है। पार्टी की इस गतिविधि ने मंत्री पद के दावेदारों की बचेैनी बढ़ा दी है। वहीं पार्टी दिग्गजों ने मौन साध लिया है। विधानसभा उपचुनाव में सभी 24 सीटों को टारगेट कर चल रही भाजपा अब विधानसभा स्तर पर वर्चुअल रैली करेगी। इन रैलियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैलियों की शुरुआत एक जुलाई से होगी।

कांग्रेस सरकार की कमजोरियों पर फोकस
वर्चुअल रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन को देखते हुए भाजपा कोरोना संकट काल में अब विधानसभा स्तर पर भी ऐसे प्रयोग करेगी। इसके लिए पार्टी ने उन सभी 24 विधानसभा सीटों के लिए रैली का प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है जहां चुनाव कराए जाने हैं।  पार्टी सूत्रों के अनुसार वर्चुअल रैली के लिए फिलहाल जो नेता मुख्य वक्ता के तौर पर रहेंगे, उनमें सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा जिला, संभाग और विधानसभा स्तर पर क्षेत्र में मजबूत जनाधार रखने वाले भाजपा नेता शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि उपचुनाव की तारीख घोषित होने के पहले इन रैलियों के जरिये पार्टी कोरोना संक्रमण काल में किए गए जनहित के कामों को भी गिनाएगी। इसमें लोगों की मदद के लिए आगे आने की बजाय कांग्रेस के नेताओं द्वारा घरों में रहने का मसला उठाने की भी तैयारी है।  इन रैलियों के माध्यम से पार्टी शिवराज सरकार के कामकाज बताने और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की कमजोरियों को गिनाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *