उम्मीदों को परवान चढ़ाने उतरेंगे श्रीलंका और बंगलादेश

ब्रिस्टल
श्रीलंका और बंगलादेश की टीमें मंगलवार को जब आईसीसी विश्वकप मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए अपनी उम्मीदों को परवान चढ़ाना होगा।  श्रीलंका और बंगलादेश अबतक तीन-तीन मैच खेल चुके हैं। श्रीलंका के खाते में एक जीत, एक हार और एक मैच रद्द हो जाने के साथ तीन अंक हैं जबकि बंगलादेश के पास तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद दो अंक है। श्रीलंका का पाकिस्तान के साथ पिछला मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द रहा था जबकि बंगलादेश को अपने पिछले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 106 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

वर्ष 1996 में चैंपियन रही श्रीलंकाई टीम इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। उसे अपने पहले मुकाबले में 136 रन पर ढेर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि श्रीलंका ने अपने वर्षा प्रभावित दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाए लेकिन विपक्षी टीम को 152 रन पर ढेर कर 34 रन से मैच जीत लिया। श्रीलंका का तीसरा मैच पाकिस्तान से ब्रिस्टेल में ही थी जो वर्षा के कारण रद्द रहा था।           श्रीलंका का बंगलादेश के साथ मुकाबला ब्रिस्टल में है और एक बार फिर बारिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। यह विश्वकप वर्षा से प्रभावित चल रहा है और रद्द होने वाले मैचों से बटने वाले अंक सेमीफाइनल की होड़ के लिए काफी निर्णायक साबित होंगे। छुपे रुस्तम बंगलादेश ने अपने पहले ही मैच में 330 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हारकर विश्वकप के समीकरणों को उल्ट दिया था। लेकिन उसे अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड से दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बंगलादेश ने इस मैच में 244 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को जीत के लिए कड़ा संघर्ष कराया था। बंगलादेश का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से था जहां उसने मेजबान के 386 रन के मुकाबले 280 रन बनाए। बंगलादेश ने जिस तरह तीनों मैचों में शानदार स्कोर किया है उसे देखते हुए श्रीलंका को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। बंगलादेश के खिलाफ एक भी गलती श्रीलंका को परेशानी में डाल देगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी क्योंकि उनके लिए आगे के मैच काफी चुनौतीपूर्ण होंगे।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *