उमा देवी ने 54 साल की उम्र में सातवीं बार नैशनल चैंपियनशिप जीती

मुंबई
अगर कोई खिलाड़ी 54 की उम्र में भी खेल से जुड़ा रहता है और उस खेल का नैशनल चैंपियन बन जाता है तो किसी का भी चौंकना स्वाभाविक है। यह चमत्कारिक उपलब्धि हासिल कर दिखाई है कर्नाटक की आर उमा देवी ने। उमा ने इंदौर में चल रही 86वें नैशनल बिलियर्ड्स ऐंड स्नूकर टूर्नमेंट में सीनियर महिला बिलियर्ड्स कैटिगरी का खिताब जीता।

उमा देवी ने अपने से 33 बरस छोटी पंजाब की कीरत मंडल को पछाड़कर नैशनल चैंपियनशिप जीती। कर्नाटक की उमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने का गौरव हासिल किया।

एमपी बिलियर्ड्‍स ऐंड स्नूकर संघ की मेजबानी में यशवंत क्लब में आयोजित 86वें नैशनल बिलियर्ड्‍स-स्नूकर स्पर्धा के सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में गत वर्ष की चैंपियन उमा देवी ने कीरत को आसानी से 3-0 से पराजित किया।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *