उपचुनाव को लेकर सीएम चौहान पूर्व वधायकों से कर रहे वन टू वन मुलाकात

भोपाल
प्रदेश के 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों ने क्षेत्र में अपना संपर्क तेज कर दिया है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इन जनप्रतिनिधियों के इलाकों में विकास कार्यों के लिए फोकस किया है। इसके लिए सीएम चौहान इन पूर्व विधायकों से वन टू वन मुलाकात के जरिये अपने क्षेत्र के विकास एजेंडे को लेकर सुझाव देंगे। भाजपा ने इन सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी पहले ही शुरू कर दी है और कार्यकर्ताओं को साफ कर दिया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए पूर्व मंत्री व विधायक ही पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में रहेंगे।
प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए भी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जल्द होने वाले विस्तार में इन्हें मंत्री बनाने के लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान पिछले कुछ दिनों से भोपाल में मौजूद विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और कोरोना को लेकर उनके क्षेत्र में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों के माध्यम से समाधान करा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से भी मुलाकात का क्रम तेज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *