उत्तर बिहार में वाम दलों और जाप के बंद से एनएच-रेलवे ट्रैक बाधित

मुजफ्फरपुर 
 नागरिकता कानून के खिलाफ वामदलों के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कार्यकर्ता सड़क पर उतकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वामदलों के कार्यकर्ताओं के साथ जाप के कार्यकर्ताओं ने भी मुजफ्फरपुर में दामोदारपुर रेल गुमटी बंद कर सड़क-रेल यातायात व ट्रेन को रोका ।
वहीं दरभंगा में भी बिहार बंद का असर दिखने रहा है। दरभंगा में कमला-गंगा इंटरसिटी व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रोका गया। वाम दल समर्थकों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 को कंसी के समीप  जाम किया। निकाह के लिए मोतिहारी जा रही बस दरभंगा के भरवारा में फंसी। प. चंपारण के सिकटा में माले समर्थकों ने ट्रेन को रोककर जमकर नारेबाजी की। मधुबनी स्टेशन पर वामदल व जाप के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा बेनीपट्टी, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास में भी बिहार बंद का असर देखा गया। 

दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बंद के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की गई है। इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *