उत्तर प्रदेश बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी

लखनऊ

UP Board Result 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) आज यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट्स दोपहर 12.30 बजे के आसपास बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स       upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे प्यारे बच्चों.. आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। इसलिए हर परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ण है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'

बता दें कि इस साल 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण कराया था। अब इन लाखों उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है, जो बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *