उड़ गई हो मेहंदी की रंगत तो ऐसे फटाफट छुटाएं

सावन के महीने में पड़ने वाले त्योहारों में मेहंदी का खास महत्व है। मेहंदी से सजे हाथ त्योहारों का खास हिस्सा होते हैं। मेहंदी जब रंग लाती है तो बहुत खूबसूरत दिखती है वहीं कुछ लोगों को इसकी महक और जिस तरह से यह फेड होती जाती है, पसंद नहीं आता। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो परेशान न हों, यहां हैं मेहंदी छड़ाने के आसान टिप्स…

ब्लीच: आप जहां से मेहंदी हटाना चाहते हैं वहां अच्छी खासी मात्रा में ब्लीच लगाएं। मेहंदी छुटाने के लिए कोई खास ब्लीच नहीं आती बल्कि चेहरे वाली ब्लीच ही लगानी है। जहां-जहां मेहंदी लगी है ब्लीच लगाकर कुछ देर छोड़ दें, सूखने के बाद ठंडे पानी से धो डालें।

बेकिंग सोडा और नींबू: बेकिंग सोडा और नींबू का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और जहां-जहां मेहंदी लगी है लगा लें। सूखने पर इसको ठंडे पानी से धो दें। ऐसा करने से आपके हाथ ड्राई हो सकते हैं तो इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

टूथपेस्ट: टूथपेस्ट में कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनसे मेहंदी तुरंत हल्की हो जाती है। टूथपेस्ट निकालकर जहां-जहां मेहंदी लगी हो वहां लगा लें। सूख जाए तो दोनों हाथ आपस में रगड़ लें।

हैंडवॉश: अगर ऊपर बताए गए सारे ऑप्शंस नहीं करना चाहतीं तो हैंडवॉश से ही दिन में कई बार हाथ धोएं। साबुन से मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा लेकिन आपके हाथ रूखे हो जाएंगे तो इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

जैतून का तेल और नमक: ऑलिव ऑइल में नमक मिलाकर मेहंदी पर लगाएं। 10 मिनट तक लगाए रहें। ऐसा दो-तीन बार करें। ऐसा करके मेहंदी एक-दो दिन में छूट जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *