ईरानी कप में अंपायर के सिर पर लगी बॉल, डरे खिलाड़ी

नई दिल्ली
नागपुर में शेष भारत और विदर्भ के बीच ईरानी ट्रोफी का मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 374 रनों पर घोषित कर विदर्भ को 280 रनों का टारगेट दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 1 विकेट गंवाकर 37 रन जोड़ लिए हैं।शेष भारत की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर कुछ देर के लिए सबकी सांसें रुक गईं। दरअसल, शेष भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा पर शॉट खेला और एक रन लिया। वहां से फील्डर ने गेंद को गेंदबाज की ओर थ्रो किया लेकिन उनका थ्रो सीधे अंपायर सीके नंदन के सिर के पिछले हिस्से पर जाकर लगा।

अंपायर सीके नंदन के सिर पर यह गेंद काफी तेज लगी। वह गेंद लगते ही मैदान पर बैठ गए। उनकी टोपी के पिछले हिस्से में लगा चश्मा भी टूट गया। नंदन काफी देर तक हाथ से अपना सिर मलते रहे। करीब 10 मिनट तक मैच रुका भी रहा। फिजियो भी मैदान पर आए और उन्होंने नंदन का उपचार किया। अंपायर को बॉल लगने के बाद थोड़ी देर खेल रोकना पड़ा। अंपायर सीके नंदन को मेडिकल सहायता दी गई। फील्डर का थ्रो अंपायर के सिर के पिछले हिस्से में लगा था। मैच रैफरी मैदान पर यह चेक करने आए कि क्या सब ठीक है? उनसे बात करने के बाद नंदन उठ खड़े हुए और मुस्कुराकर अपना काम करने जुट गए। अंपायर को सकुशल अंपायरिंग करते देख सभी की मुस्कान लौट आई और मैच में आगे का खेल सुचारु ढंग से फिर शुरू हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *