ईद की नमाज अदा करने के बाद बोले आजम खान, ‘गिरिराज की सोच मुल्क के लिए खतरनाक’

लखनऊ 
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर दिए गए बयान पर रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक मंत्री ने इफ्तार को लेकर जो कहा है वह मुल्क के लिए एक खतरनाक सोच है.

सांसद बनने के बाद ईद की नमाज अदा करने पहुंचे आजम खान ने मीडिया से कहा, "बहुत डर था इस बात का कि प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग देगा. बहुत जुल्म किये हैं. रामपुर वालों पर ये दो तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं. हम समझते हैं जिस तरह के दिन यहां गुजरे हैं पूरे मुल्क में ऐसे ही गुजरे होंगे. अभी आपने बीजेपी के एक मंत्री के शब्द सुने हैं, इफ्तार के बारे में. कितनी नापाक सोच है. मुल्क के लिए कितनी खतरनाक सोच है, कमजोर लोगों के लिए कितने ख़राब मंसूबे हैं, लेकिन हर हाल में सब चीजों का मुकाबला होगा."

हालांकि सपा-बसपा गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी खुलकर नहीं बोला. उन्होंने कहा, "ये राजनैतिक पार्टियां तय करेंगी आपसे मशवीरा करके नहीं होगी. आगे देखा जाएगा. अभी जरूरी थोड़े ही है जो आप सुन रहे हैं वही सच हो."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *