इस माह के अंत तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट केंद्र: मनोज सिन्हा

प्रयागराज
संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश के लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट केंद्र बन गए हैं और जो क्षेत्र छूटे हैं, वहां भी इस माह के अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

यहां मीडिया सेंटर में कुम्भ मेला पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन करने के बाद सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री जी की इच्छा थी कि किसी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक की यात्रा न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक इस देश में पासपोर्ट बनाने के 77 केंद्र थे जो आज 300 से अधिक हो गए हैं। कुछ लोकसभा क्षेत्र बचे हैं जिसे हम फरवरी माह में ही पूरा कर लेंगे।

मंत्री ने बताया, डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू किया है जो बैंकिंग सेवाओं की होम डिलीवरी है। आज 1,30,000 शाखाएं परिचालन में आ गई हैं। एक सितंबर, 2018 को 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ डाक विभाग की बैंकिंग सेवाएं शुरू की गई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद अब तक जितने बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में थे, उससे तीन गुना अधिक बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) हम ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू कर रहे हैं।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘बीमा कारोबार के लिए एक स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट हम बना रहे हैं जिसके लिए हमने कैबिनेट के पास प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि आने वाले 10-15 दिनों में यह स्वीकृत हो जाएगा। इससे एलआईसी की तरह डाक विभाग का एक पूर्ण जीवन बीमा कारोबार शुरू हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *