अब मुंबई से एक घंटे पहले दिल्ली पहुंचेगी राजधानी एक्सप्रेस

 
मुंबई

बुलेट ट्रेन का तो पता नहीं कब चलेगी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मुंबई को मिले या न मिले, लेकिन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की गति जरूर बढ़ने वाली है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। मौजूदा रेक में ही कुछ फेरबदल किए गए हैं। ट्रेन में डबल इंजन लगाने के बाद गति बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इससे यात्रियों का एक घंटा और बचेगा। 
एक सेक्शन की मंजूरी बाकी 
मुंबई से दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस को 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। देरी बस उत्तर मध्य रेलवे की ओर से हो रही है। यहां के मथुरा-पलवल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही बहुत ज्यादा है। ऐसे में समय का तालमेल बैठाकर राजधानी एक्सप्रेस को इस सेक्शन में 130 की स्पीड से गुजारा जाएगा। 

कैसे हुआ था ट्रायल 
बांद्रा से दिल्ली के बीच चलाई गई विशेष राजधानी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे ट्रेन के आगे और पीछे इंजन जोड़कर ट्रायल किया गया। ट्रायल के पहले दिन ट्रेन ने बांद्रा से वडोदरा तक 23 मिनट बचाए। पहले चरण में इसे बांद्रा से वडोदरा तक ट्रेन को ले जाया गया। इस दौरान ट्रेन की औसत गति 130 किमी प्रतिघंटा रही। दूसरे चरण में इसे वडोदरा से कोटा तक ट्रेन को 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ले जाया गया और तीसरे चरण में कोटा से दिल्ली तक ट्रेन को 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ले जाया गया। 

ट्रायल में मिली थी सफलता
पिछले साल नवंबर में राजधानी एक्सप्रेस का पुश-पुल मोड में ट्रायल किया गया था। ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगाकर, इसे 130 किमी प्रतिघंटा की औसत रफ्तार से दौड़ाया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद बोर्ड की ओर से पश्चिम रेलवे को आगे तैयारी करने के लिए आदेश दिए गए थे। रिसर्च एंड डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा मिलकर किए गए ट्रायल के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी। आरडीएसओ ने बताया कि 6 नवंबर को बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इसके बाद पश्चिम रेलवे को आरडीएसओ की ओर से 8 नवंबर को चिट्ठी मिली, जिसमें लोकोमोटिव (इंजिन) और कोच में बदलाव के निर्देश दिए हैं। 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया, 'पुश-पुल मोड पर ट्रेन चलाने के लिए इंजन और कोच का तालमेल जरूरी है। पिछले कुछ महीनों में वड़ोदरा में इंजन और रेक में बदलाव किए जा रहे थे। अब काम पूरा हो चुका है। जल्दी ही बढ़ी हुई स्पीड के साथ राजधानी एक्सप्रेस दौड़ेगी।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *