इस कैरेबियाई के ‘सिक्सर’ ने उड़ाए हैदराबाद के होश, IPL में रचा इतिहास

 
हैदराबाद 

अलजारी जोसेफ की डेब्यू मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी और आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 'लो स्कोरिंग' मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की जीत में दो कैरेबियाई खिलाड़ी चमके पहले कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उसके बाद अल्जारी जोसफ ने 3.4 ओवर में 12 रन पर छह विकेट लेकर IPL का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और इतिहास रच दिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई एक समय 100-110 के आस-पास मुश्किल से जाती दिख रही थी. लेकिन, पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में 26 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल मुंबई को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों का वो स्कोर प्रदान किया, जिससे वो मैच में लड़ाई कर सके. पोलार्ड के बाद जोसेफ ने हैदराबाद के विकेटों की झड़ी लगा उसे 17.4 ओवरों में 96 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई.
 
आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को तास के पत्तों की तरह उड़ा दिया. अलजारी ने 3.4 ओवर में 12 रनों पर छह विकेट लेकर पाकिस्तान और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाज सोहेल तनवीर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिन्होंने 2008 में चेन्नई के विरुद्ध 14 रन देकर छह विकेट लिए थे. अलजारी जोसेफ का यह बॉलिंग फिगर अब आईपीएल के इतिहास का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है.

IPL के इतिहास में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन:

12 रन देकर 6 विकेट: अलजारी जोसेफ (मुंबई) विरुद्ध  हैदराबाद  2019

14 रन देकर 6 विकेट: सोहेल तनवीर (राजस्थान) विरुद्ध चेन्नई 2008

19 रन देकर 6 विकेट: एडम जाम्पा (पुणे)  विरुद्ध हैदराबाद 2016

5 रन देकर 5 विकेट: अनिल कुंबले (बेंगलुरु)  विरुद्ध राजस्थान 2009

मुंबई ने इस मैच में युवराज सिंह की जगह ईशान किशन और लसिथ मलिंगा की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को उतारा था और यह फैसला सही साबित हुआ. इतना ही नहीं 22 वर्षीय अलजारी जोसेफ आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करते हुए सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले बॉलर बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *