इसी स्पीड से खेलते रहे, तो करीब 8 साल में सचिन से आगे निकल जाएंगे विराट कोहली

 
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली लगातार अवॉर्ड जीत रहे हैं और रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक साल में ICC के 3 बेस्ट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। उन्हें 2018 का क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया। साथ ही, ICC ने कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना है। 
 
इन उपलब्धियों के साथ विराट की कई पूर्व खिलाड़ियों से तुलना की जाती है, जिनमें सबसे बड़ा नाम है सचिन तेंडुलकर। विराट जैसे-जैसे अपने रनों और शतकों का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं, उससे लगता है कि कम से कम नंबरों के मामले में वह ज़रूर एक दिन सचिन से आगे निकल जाएंगे। कोहली की रनों की रफ्तार और फिटनेस देखते हुए यह आकलन करना रोचक है कि विराट को सचिन का रेकॉर्ड तोड़ने में कितना वक्त लगेगा। इसके लिए हमें विराट के हालिया खेल पर नज़र डालनी होगी। 
 
साल 2018 के आंकड़ें देखें, तो विराट ने इस साल 13 टेस्ट में 55.1 के औसत से 1,322 रन बनाए और 5 सेंचुरी मारीं। वहीं 14 वनडे में उन्होंने 133.6 के औसत से 1,202 रन बनाए और 6 शतक लगाए। वह इस समय टेस्ट और वनडे, दोनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप पर हैं। 
 
ओवरऑल करियर की बात करें, तो कोहली अब तक 77 टेस्ट मैच में 53.8 के औसत से 6,613 रन बना चुके हैं और 25 शतक मार चुके हैं। वनडे उन्होंने 219 खेले हैं, जिनमें 59.7 के औसत से 10,385 रन बनाए हैं और 39 सेंचुरी मारी हैं। रोचक बात यह है कि पिछले 3 कैलेंडर इयर में विराट ने टेस्ट में 3,596 और वनडे में 3,401 रन बनाए और क्रमश: 14-15 सेंचुरी मारीं। 

सचिन के नंबर्स देखें, तो उन्होंने 200 टेस्ट में 53.79 के औसत से 15,921 रन बनाए हैं और 51 सेंचुरी मारी हैं। वहीं 463 वनडे में सचिन ने 44.83 के औसत से 18,426 रन और 49 सेंचुरी बनाई हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *