वर्ल्ड कप जीतना है तो नंबर 4 को लचीला रखे टीम इंडिया: वीरेंदर सहवाग

नई दिल्ली 
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भारत के लिए तीन वर्ल्ड कप में खेले चुके हैं। अपने 3 वर्ल्ड कप मिशन में 2 बार टूर्नमेंट का फाइनल खेलने वाले सहवाग अपने पहले ही वर्ल्ड कप में फाइनल खेले थे। जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 360 रन की विशाल चुनौती रखी थी। टीम इंडिया को यहां सहवाग की ही बैटिंग से कुछ राहत मिली थी। लेकिन जैसे ही 82 के स्कोर पर वीरू आउट हुए, तो उसके बाद पूरी टीम बिखर गई और टीम इंडिया तब अपना वर्ल्ड कप खिताब 125 रन गंवा दिया। 

इसके बाद अपने दूसरे वर्ल्ड कप में सहवाग टीम इंडिया के उपकप्तान भी बने। लेकिन वेस्ट इंडीज में आयोजित हुए इस टूर्नमेंट में इस बार टीम इंडिया पहले ही दौर में बाहर हो गई। लेकिन अपने तीसरे वर्ल्ड कप में सहवाग ने शानदार शुरुआत की और टूर्नमेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रन की पारी खेलकर धमाकेदार शुरुआत की। इस बार टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंची और दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *