इमामी रियल्टी 225 करोड़ में झांसी में बसाएगी टाउनशिप

नयी दिल्ली
 रियल एस्टेट कंपनी इमामी रियल्टी लिमिटेड करीब 225 करोड़ रुपये का निवेश कर उत्तर प्रदेश के झांसी में एक टाउनशिप बसाएगी। यह एकीकृत टाउनशिप 100 एकड़ में फैली होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी दो चरणों में ‘इमामी नेचर’ विकसित करेगी। इसका पहला चरण 54 एकड़ में फैला होगा। इसके लिए 200 से अधिक भूखंडों की बिक्री इसी हफ्ते शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरी परियोजना में कुल 48.66 लाख वर्गफुट क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। इसमें से 27 लाख वर्गफुट पहले चरण में पूरा होगा। कंपनी पहले चरण में विला भी विकसित करेगी।

पहला चरण इस साल अगस्त में शुरू हो जाएगा। इससे अगले तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। कुमार ने कहा कि परियोजना के तहत प्लॉटों की कीमत 27 से 90 लाख रुपये के बीच होगी। जबकि विला 55 लाख से 1.3 करोड़ रुपये के बीच होंगे। यह टाउनशिप शहर के बाहरी इलाके में खैलार के पास विकसित की जाएगी। भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *