इन हेयर स्टाइल्स से गर्मियों को दें मात और रहें कूल कूल

गर्मी से बचने के लिए बालों की हेयर स्टाइल भी बेहद मायने रखता है। लेकिन इस तेज धूप और गर्मी में मन करता है तो सिर्फ बालों का जूड़ा बनाने का। लेकिन हमेशा जूड़ा बनाकर रखना भी बालों की सेहत के लिए सही नहीं। कभी-कभी जरूरत होती है कि हमारे बाल भी हमारी तरह खुलकर सांस लें। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गर्मी में कूल रखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाएंगे:

पोनीटेल

इन दिनों पोनीटेल हेयर स्टाइल में कई तरह के वैरिएशन जैसे पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल पॉप्युलर हैं। इनमें से किसी भी स्टाइल को अपनाकर हर दिन डिफरेंट, स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। इन्हें बनाना भी बहुत आसान है, बस सही टेक्नीक का पता होना जरूरी है। इसमें पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल, पोनीटेल विद ट्विस्ट और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगी। हेयर पफ पोनीटेल में बालों में हल्का-सा पफ और पोनीटेल बनाएं। यह लुक आप पर काफी अच्छा लग सकता है और इसमें आपकी उम्र भी कम लगती है।

स्टड जूड़ा
यह जूड़ा बालों को बिखरने नहीं देता और इसे साधारण जुड़े की तरह ही बनाया जाता है। बस आपको कोई अच्छी-सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे। फ्रंट पफ जूड़ा में सामने की ओर छोटा-सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते हैं। आप चाहें तो इसमें सफेद गजरा भी लगा सकती हैं। साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं। यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा लगता है। इस जूड़े में गजरा लगाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।

विंटेज लुक के लिए भी यह जूड़ा सबसे खास होता है। इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और अगर आपने फैंसी साड़ी पहनी हुई है तो यह जूड़ा आप पर काफी फबेगा। किसी भी ट्रडिशनल ड्रेस पर यह जूड़ा काफी बनाया जाता है। प्लेटेड बन में साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना सही रहता है। यह रूटीन अकेज़न पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है। ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड तक कर लें। यह हल्दी की रस्मों या मेहंदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है। तो क्यों न इस बार आप भी इस जूड़े का ट्राई करें।

मांग टीका हेयर स्टाइल
यदि आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं, तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत जंचता है। इसमें आप मांग'टीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके खुला छोड़ दें।

विंटेज हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है।

साइड चोटी
यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई हैं, तो साइड चोटी बनाएं। साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें।

वेवी बॉब
मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह क्लासी टच देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *