इन सड़कों को 4 लेन करने का प्रस्ताव, भागलपुर को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू

भागलपुर 
भागलपुर शहर में जाम की स्थिति को देखते जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत एसएसपी ने मुख्यालय को ट्रैफिक में सुधार को लेकर कई बिंदुओं पर रिपोर्ट समेत जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने भागलपुर से सुल्तानगंज सड़क की कम चौड़ाई का जिक्र करते हुए उसे फोरलेन करने का प्रस्ताव भेजा  है। इसके अलावा कई अन्य सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाने का आग्रह किया है। इसको लेकर एसएसपी ने सिटी एसपी, तीनों डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। 

इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव
एसएसपी ने जिन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है उनमें भागलपुर से जगदीशपुर, सन्हौला मोड़ से जगदीशपुर-कोतवाली-धनकुंड- बांका सड़क, लोदीपुर से गोराडीह होते हुए कोतवाली सड़क, अकबरनगर को शाहकुंड से जोड़ने वाली सड़क का जिक्र है। इसके अलावा विक्रमशिला सेतु और कुर्सेला पुल के समानांतर फोरलेन सड़क का निर्माण, नवगछिया जीरोमाइल चौक और मकंदपुर चौक पर फ्लाईओवर, जाह्नवी चौक से पूर्व और पश्चिम में सड़क की चौड़ीकरण और घोरघट से मिर्जाचौकी तक एनएच की चौड़ाई कम से कम 10 मीटर किये जाने का प्रस्ताव है।

इन बिंदुओं पर भी गया है प्रस्ताव 

– विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी लगे ताकि नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान हो
– टीओपी पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफर की भी तैनाती होनी चाहिए 
– सबौर, लोदीपुर, जगदीशपुर, जीरोमाइल के पदाधिकारी के साथ भी वीडियोग्राफर हो 
– ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विभिन्न जगहों पर वन-वे किया जाना जरुरी बताया गया है 
– नगर निगम क्षेत्र में बने भवनों में पार्किंग स्थल नहीं दिये गये हें, कार्रवाई होनी चाहिए 
– तिलकामांझी चौक पर जाम न लगे इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया गया 
– स्कूल बसों की वजह से भी जाम लगता है, डीएसपी स्कूल प्रबंधन से बात कर मार्ग तय करेंगे
– शहर में भारी वाहनों के लिए सुबह नौ बजे से रात के 10 बजे तक नो इंट्री रहेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *