इटली की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है साउथ क्लब

कोलकाता
इटली के खिलाफ भारत के डेविस कप विश्व ग्रुप क्वालीफायर मुकाबले की तैयारी यहां कलकत्ता साउथ क्लब में जोर शोर से चल रही है। प्रतिष्ठित साउथ क्लब 16 साल बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से दो छूट हासिल की है जिसके बाद साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट को मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया। इसमें से एक छूट स्टेडियम में 4000 दर्शकों के बैठने की सुविधा को लेकर है। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के बुधवार को यहां आने का कार्यक्रम है। इटली के खिलाड़यिों के हार्ड कोर्ट पर ठोस खेल को देखते हुए वह इस मुकाबले को ग्रास कोर्ट पर खेलना चाहते थे। इससे पहले 14 डेविस कप मुकाबलों की मेजबानी कर चुके साउथ क्लब में 3000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

क्लब के सचिव गिरी चतुर्वेदी ने कहा कि काम अच्छी गति से चल रहा है और हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है और मैदान के हालात काफी अच्छे हैं। भारत यहां खेलना चाहता था और उन्हें निराशा नहीं होगी। क्लब के अध्यक्ष रजत मजूमदार ने बताया कि आम लोगों के लिए टिकट की कीमत 1000 रुपये जबकि क्लब के सदस्यों के लिए 500 रुपये होगी। इटली की टीम के 26 जनवरी के यहां आने का कार्यक्रम है।

भारतीय टीम इस प्रकार है:
प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन, दिविज शरण, रोहन बोपन्ना, साकेत माइनेनी और शशि कुमार मुकुंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *