इंदौर में हनुमान भक्त महिलाओं ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है मसला

इंदौर
देश के सबसे साफ शहर इंदौर (indore)में हनुमान (hanuman) भक्तों ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बना दिया.यहां पितृ पर्वत पर चल रहे हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान एक लाख महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी.ये अब रिकॉर्ड बन गया है. इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इस कार्यक्रम का सर्टिफिकेट आयोजक बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दिया गया.सोमवार को निकाली गयी इस शोभा यात्रा में 1 लाख महिलाएं एक जैसी साड़ी पहनकर और सिर पर कलश रखकर 7 किलोमीटर पैदल चलीं थीं.

आयोजकों की मान्यता है कि इंदौर शहर को पितृ दोष से बचाने के लिए पितृ पर्वत पर हनुमान प्रतिमा स्थापित की गई है. इसका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा. इस दौरान रोज यहां कार्यक्रम चल रहे हैं. यहां तीन कथा वाचकों के साथ देशभर से आए बड़े संत प्रवचन देंगे.सोमवार 24 फरवरी को पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 1लाख महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश रखकर करीब 7 किलोमीटर तक पैदल चलकर पितृ पर्वत तक पहुंचीं. ये आयोजन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय करवा रहे हैं.

इंदौर के पितृ पर्वत पर लगायी गयी ये हनुमान प्रतिमा 108 टन वजनी और 72 फीट ऊंची है. इसकी गदा 47 फीट की है. प्रतिमा के लिए जर्मनी से 2 करोड़ रुपए में विशेष लेजर लाइट मंगवाईं गईं हैं. इसकी रोशनी प्रतिमा के सीने पर पड़ती है जिसमें 7 रंगो में हनुमान चालीसा का चित्रमय वर्णन दिखाई देता है. ये प्रतिमा ग्वालियर के 125 कारीगरों ने 7 साल की मेहनत से तैयार की है. प्रतिमा के चारों ओर 5 हाईमास्ट लाइट लगाई गयी हैं जिससे रात में भी दिन जैसा उजाला दिखाई देता है.

पितृ पर्वत पर हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर के महामंडलेश्वर,साधु,संत महात्मा शामिल हो रहे हैं. कनकेश्वरी देवी,राष्ट्रीय संत उत्तम स्वामी,महामंडलेश्वर चिन्मयानन्द, महामंडलेश्वर रामगोपालदास, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास, महामंडलेश्वर दादू महाराज इसमें शामिल हैं. समारोह के आखिरी दिन 3 मार्च को यहां भंडारा रखा गया है. इसमें पूरा शहर आमंत्रित है. दावा किया जा रहा है कि भोज में 15 लाख लोग आएंगे.पितृ पर्वत पर एक भोजनशाला बनाई गई है जिसमें 10 रुपए में श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *