इंदौर में कोरोना से दो और मौतें, मृतकों की संख्या 9 पहुंची

इंदौर
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3378 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना (COVID-19) की चपेट में आकर अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संकट के बीच पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप और मोमबत्तियां जलाए जाएंगे. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.
युवराज ने दिए 50 लाख रुपये
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दिए हैं.
सीएम योगी धार्मिक नेताओं के साथ कर रहे हैं चर्चा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ लोगों को अवेयर करने के लिये यूपी के 75 जिलों के 376 धार्मिक नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. यूपी में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने पर चर्चा चल रही है.
यूपी में 276 लोग संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 हो गई है. इसमें गौतमबुद्धनगर 58, आगरा  44, मेरठ 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ 17, सहारनपुर के 6 मरीज हैं. 34 जिले हॉटस्पॉट बताए गए हैं. अब तक 21 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *