इंदौर जिले में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न 

इन्दौर 
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज इंदौर जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा में प्रथम पाली में 10 हजार 97 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 7 हजार 146 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 9 हजार 777 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 7 हजार 466 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आज संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने श्री गोविंदराम सेक्सरिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्र प्रभारी डॉ. एस.के. सक्सेना से परीक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंदौर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इल्वा हायर सेकण्डरी स्कूल, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐण्ड रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐण्ड साइंस आईपीएस अकादमी, गुजराती समाज इंग्लिस मीडियम स्कूल विजय नगर, सराफा विद्या निकेतन गुमास्ता नगर, सराफा विद्या निकेतन एमओजी लाइन्स, इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ऐण्ड रिसर्च आईपीएस अकादमी राजेन्द्र नगर, होलकर साइंस कॉलेज भंवरकुंआ, माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एबी रोड, स्वामी विवेकानंद शासकीय आदर्श हायर सेकण्डरी स्कूल न्यू पलासिया, माता जीजाबाई शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज मोती तबेला, क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल साउथ राजमोहल्ला, क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकण्डरी स्कूल साउथ राजमोहल्ला, सेंट उमर हायर सेकण्डरी स्कूल ओल्ड पलासिया,  वैष्णव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमास्ता नगर, मारथोमा हायर सेकण्डरी स्कूल न्याय नगर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स कॉलेज किला मैदान, शासकीय महाराजा शिवाजीराव हायर सेकण्डरी स्कूल जेल रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग ऐण्ड टेक्नोलॉजी खण्डवा रोड, शासकीय गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल संयोगितागंज, श्री गणेश विद्या मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल पलसीकर कालोनी, गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कामर्स ऐण्डसाइंस स्कीम नंबर-54, पीएमबी गुजराती साइंस कॉलेज नसिया रोड, श्री बी.डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर छत्रीबाग, शासकीय न्यू लॉ कॉलेज एबी रोड, सेंट पॉल हायर सेकण्डरी स्कूल बड़ी ग्वाल टोली, श्री गुजराती हायर सेकण्डरी स्कूल नसिया रोड, शासकीय गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, शासकीय निर्भय सिंह पटेल कॉलेज एबी रोड, शासकीय आरजीपी गुजराती प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट स्कीम नंबर 54, श्री माधव विद्यापीठ अहिल्या नगर, बंगाली हायर सेकण्डरी स्कूल काली बाड़ी रोड नवलखा, श्री जी.एस. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी ऐण्डसाइंस पार्क रोड, श्री आर.के. डागा माहेश्वरी अकादमी छत्रीबाग और शासकीय श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ मालव गर्ल्स हायर सेकण्डरी मोती तबेला में परीक्षा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *