इंदौर आई हास्पिटल द्वारा की गई लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने  इंदौर आई हास्पिटल मेँ आपरेशन के बाद 11 मरीज़ों की आँख की रौशनी  जाने पर मरीजों का देश मेँ  ख्याति प्राप्त शंकर नेत्रालय के डाक्टर राजू रमन को बुलाया गया हैl डाक्टर रमन रविवार  18 अगस्त को सुबह इंदौर पहुँच रहे हैl उन्होने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुःख हुआ है। मंत्री श्री सिलावट नें कहा कि यह बहुत  गंभीर एवं कष्टदायक है ।मुख्यमंत्री  कमल नाथ  ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने  पीड़ितों को 50 – 50 हजार रुपये की सहायता भी स्वीकृत की हैl

मंत्री सिलावट के निर्देश पर घटना की जाँच के लिये गठित  उच्च स्तरीय इन्क्वायरी कमेटी नें जाँच शुरू कर दी  हैl  कमेटी को जल्दी से जल्दी जाँच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिये कहा गया हैl  रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया  जायगाl मंत्री सिलावट नें कहा कि इन्क्वायरी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर  कड़ी कार्यवाही करेंगेl  रेड क्रॉस के माध्यम से प्रत्येक पीड़ित  परिवार को  20 हजार की क्षतिपूर्ति राशि दी गई हैl उन्होने बताया कि .सभी मरीज़ों को चोइथराम नेत्रालय इंदौर मेँ में शिफ्ट करा दिया गया हैl मरीजों का आगे का पूरा  इलाज निःशुल्क  किया जाएगाl इसमें राज्य के और राज्य से बाहर के नेत्र  विशेषज्ञों को बुलाकर मरीज़ों का इलाज करवाया जायगाl

जाँच  कमेटी मेँ  कमिश्नर आकाश त्रिपाठी कलेक्टर लोकेश जाटव डीन – डॉ ज्योति बिंदल, सी.एम.एच.ओ.- डॉ प्रवीण जड़िया, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ विजय भइसारे – विभागाध्यक्ष नेत्र  विभाग डॉ राजीव चौधरी- वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ को सदस्य बनाया गया हैl मंत्री  सिलावट नें कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले के हास्पिटल मेँ ऐसी घटना नहीँ हो इस पर नियंत्रण करेंगेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *