इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने 1 जून से बुकिंग शुरू की

रायपुर
लाकडाउन के बीच अस्त-व्यस्त जिंदगी के बीच गंतव्य तक पहुंचने राहत भरी खबर उड़ान सेवाएं दे रही हैं। घरेलू उड़ानों को जल्द ही अनुमति मिलने की संभावना को देखते हुए रायपुर से इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने 1 जून से अधिकांश शहरों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।  चूंकि आगे की स्थिति क्या हो सकती है इसलिए लोग ज्यादा बुकिंग करने से ठिठक रहे हैं जिसके चलते एयर फेयर भी काफी कम हो गया है। दिल्ली और मुंबई की टिकटें 3000 और हैदराबाद की टिकट 2000 रुपए में भी मिल जा रही है। जबकि छुट्टियों के इसी सीजन में एयर फेयर सबसे ऊंचा होता था, लेकिन कोरोना की वजह से सबसे कम है। रायपुर एयरपोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट को कई बार सेनिटाइज भी किया जा चुका है। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार ही यात्रियों को उड़ाने की सुविधाएं मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी पांच दिल्ली फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। अभी रायपुर से दिल्ली जाने के लिए 3000 और वापसी की टिकट 3200 रुपए में मिल रही है।बेंगलुरू-हैदराबाद की 3 फ्लाइट: बेंगलुरू और हैदराबाद सेक्टर की 3 उड़ानों की बुकिंग शुरू है। रायपुर से बेंगलुरू 3000 से 3500 और वापसी 3600 रुपए में उपलब्ध है। हैदराबाद का टिकट 2000 रुपए का है। रायपुर से मुंबई और मुंबई से रायपुर के लिए टिकटों की बुकिंग 3000 से 3600 रुपए में हो रही है। रायपुर से कोलकाता 3500 तक और रिटर्न टिकट 2400 रुपए का है। वहीं विस्तारा एयरलाइंस की ओर से अभी अपनी दिल्ली की दो उड़ानों के लिए केवल एक दिन यानी 1 जून के लिए ही बुकिंग की जा रही है। टिकटें 3500 रुपए तक मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *