इंग्लैंड के स्पिन सलाहकार के रूप में सकलेन मुश्ताक का अनुबंध बढ़ा

कराची
इंग्लैंड की विश्व चैंपियन बनी टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक का अनुबंध 55 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है और वह पूरी एशेज श्रृंखला के दौरान टीम से जुड़े रहेंगे। सकलेन ने बताया कि वह स्पिन सलाहकार के रूप में इंग्लैंड की टीम के साथ काम करेंगे। विश्व कप फाइनल 50 ओवर और फिर सुपर ओवर में भी टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण न्यूजीलैंड को पछाड़कर खिताब जीता। सकलेन ने कहा कि रोमांचक फाइनल के बाद इंग्लैंड को जीतते हुए देखना शानदार रहा। इस जीत का श्रेय मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के शानदार मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के बीच शानदार रिश्तों को दिया जा सकता है।

पाकिस्तान की ओर से कुल 496 टेस्ट और वनडे विकेट चटकाने वाले 42 साल के सकलेन ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कभी उन्हें पाकिस्तान टीम के सहायक स्टाफ में काम करने के लिए नहीं चुना। सकलेन ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड जब भी संपर्क करेगा मैं हमेशा पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उपलब्ध हूं। पीसीबी ने 2015 विश्व कप से पहले आफ स्पिनर सईद अजमल के एक्शन में सुधार करने के इरादे से कुछ हफ्तों के लिए सकलेन की सेवाएं ली थी लेकिन उन्हें कभी लंबे समय के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। सकलेन ने कहा कि इंग्लैंड ने विश्व कप में सफलता के लिए पिछले कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *