आरोग्य सेतु ऐप के रजिस्टर्ड यूजर्स 10 करोड़ के पार

नई दिल्ली
आरोग्य सेतु ऐप ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। आरोग्य सेतु ऐप ने यह बड़ा मुकाम लॉन्च के 41 दिन में हासिल किया है। सरकार का ऑफिशल कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग ऐप 2 अप्रैल को लॉन्च हुआ था। लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स की संख्या 5 करोड़ को पार कर गई थी और बहुत कम अवधि में यह दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक बन गया था। आरोग्य सेतु के ऑफिशल ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट के मुताबिक, देश भर में ऐप के 100 मिलियन यूजर्स हो गए हैं।

ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करता है ऐप
ट्वीट में कहा गया है, 'आरोग्य सेतु के 100 मिलियन यूजर्स हो गए हैं। हम मिलकर कोविड19 से लड़ सकते हैं…आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और सुरक्षित रहें।' नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी ट्वीट करके बताया है कि आरोग्य सेतु के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है। पिछले दिनों आरोग्य सेतु ऐप में प्रिवेसी से जुड़ी चिंताओं को लेकर भी कुछ सवाल खड़े किए गए थे। आरोग्य सेतु ऐप, कोविड-19 इंफेक्शन को ट्रैक करने में मदद करने के लिए ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करता है। इस ऐप में यूजर यह चेक कर सकते हैं कि कहीं वे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए।

लॉन्च के बाद ऐप में आए हैं कई अपडेट्स
आरोग्य सेतु ऐप देश में ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर टॉप फ्री ऐप में है। लॉन्च के बाद से इस ऐप में कई अपडेट्स आए हैं। ऐप में एक सेक्शन आया है, जो कि लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए ई-पास का काम करेगा। इसके अलावा, ऐप में कोविड-19 इंफेक्शन के लाइव अपडेट्स भी दिए जा रहे हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट एंप्लॉयीज के लिए इस ऐप को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, रेलवे मिनिस्ट्री ने भी घोषणा की है कि स्पेशल ट्रेन सर्विसेज का लाभ लेने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *