आरओ-एआरओ भर्ती: आयोग के टाइप टेस्ट से टाइपराइटर की छुट्टी

 प्रयागराज 
लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती के टाइप टेस्ट से टाइपराइटर की छुट्टी कर दी है। अब इस भर्ती में एआरओ पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट टाइपराइटर के बजाए कम्प्यूटर पर करवाया जाएगा।

शनिवार को हुई आयोग की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया, जिसे आरओ-एआरओ 2017 से लागू किया जाएगा। इस भर्ती में चयनित होकर एआरओ बनने वाले भी कम्प्यूटर पर ही काम करते हैं लेकिन आयोग अब तक इसके अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट टाइपराइटर पर ही करवा रहा था। इससे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत होती थी, उन्हें टाइपराइटर किराए पर लाना होता था। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि आरओ-एआरओ 2017 में एआरओ पद की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों के टाइप टेस्ट की तिथि और इसके केंद्रों की सूचना जल्द जारी की जाएगी।

आयोग इसके लिए उसी तरह शैक्षिक संस्थानों से करार करेगा, जैसे एसएससी अपनी भर्तियों के टाइप टेस्ट में करता है और कम्प्यूटर लैब में टाइपिंग टेस्ट करवाता है। इस सूचना के साथ आरओ-एआरओ 2017 का परिणाम जल्द जारी होने के संकेत मिल गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *