आप के घर में अगर छोटे बच्चे है तो यह खबर आप ज़रूर पढ़े।

छिन्दवाड़ा ज़िले के कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में एव मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर जी. सी चौरसिया के मार्गदर्शन में ज़िले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 12 सितंबर 2023 को किया जा रहा है ।

जिसमें स्कूलों एव आगनवाड़ी के माध्यम से मैदानी कार्यकर्ताओ एव स्कूली शिक्षकों द्वारा समस्त आगनवाड़ी एव अन्य सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों , मदरसों, केन्द्रीय विद्यालयो ,आदिवासी छात्रावासो एव अन्य सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 01 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों को कृमि नाशक गोली (एल्बेंडाजोल 400 mg ) का वितरण किया जायेगा ताकि मिटटी जनित कृमि संक्रमण की रोकधाम की जा सके राष्टीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता , ए .इन .एम एव स्कूलों के शिक्षकों द्वारा 01 से 19 वर्ष के बच्चो को एल्बेंडाजोल 400 mg गोली का सेवन कराया जायेगा .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *