आनंद टाटा स्टील मास्टर्स में रैपोर्ट से भिड़ेंगे

विज्क आन जी (नीदरलैंड)
भारत के विश्वनाथन आनंद टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट से भिड़ेंगे। टूर्नामेंट में पांच बार के चैंपियन आनंद 14 खिलाड़यिों की डबल राउंड प्रतियोगिता में अभी मौजूदा विश्व चैंपियन नार्वे के मैगनस कार्लसन के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं। आनंद के आठ बाजियों के बाद 5.5 अंक हैं और वह यहां 2006 के बाद पहला खिताब जीतने के लिये प्रतिबद्ध लग रहे हैं। इस बीच 2013 में पांच बार का विश्व चैंपियन जीतने के करीब पहुंच गया था लेकिन अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने इस भारतीय से आधा अंक अधिक बना दिया था। रैपोर्ट के खिलाफ बाजी आनंद के लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें 11वें दौर में कार्लसन के खिलाफ काले मोहरों से ही खेलना है। रैपोर्ट के खिलाफ जीत से उनकी खिताब की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। कार्लसन अब भी खिताब के दावेदार हैं। वह अगले दौर में अमेरिका के सैमुअल शांकलैंड से भिड़ेंगे। रूस के इयान नेपोमिनियाची, चीन के ंिडग लीरेन और स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरी भी खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। ये तीनों आनंद और कार्लसन से आधा- आधा अंक पीछे हैं। भारत के एक अन्य खिलाड़ी विदित गुजराती भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह अभी चार अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *