आदिवासी युवाओं को समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार : मंत्री शर्मा

भोपाल

जनसंपर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार आदिवासी छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधाएँ सरकार मुहैया कराएगी। उन्होंने आदिवासी युवकों को पुष्पहार पहना कर और युवतियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

मंत्री शर्मा ने कहा कि पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो आपकी मदद के लिए सरकार पहले भी आपके साथ थी, आज भी है और हमेशा आपके साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज सम्पूर्ण प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित कर व्यापक रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा हैं। सरकार इस समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

समारोह का आयोजन शासकीय वाल्मीकि भवन सरस्वती नगर में आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्री अवनीश चतुर्वेदी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर एरिया ऑर्गेनाइजर  राजीव सक्सेना, श्री सूर्य प्रताप सिंह, जयदीप वर्मा और भोपाल में अध्ययनरत आदिवासी छात्र-छात्राएँ  उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *