आतंकी ठिकानों पर हमला किया लेकिन आंसू जेडीएस-कांग्रेस नेताओं को निकले: पीएम मोदी

चित्रदुर्गा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्गा में पाकिस्‍तान के बहाने राज्‍य की जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने जब पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो दर्द वहां के लोगों को हुआ लेकिन आंसू कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं को निकले। पीएम मोदी ने कहा कि जेडीएस-कांग्रेस सरकार कर्नाटक में तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया लेकिन इसका दर्द भारत में कुछ लोगों को महसूस हुआ। यहां के मुख्‍यंत्री एक कदम आगे बढ़ गए। उन्‍होंने कहा कि हमारे वीरों के शौर्य का बखान नहीं करना चाहिए, यह उनके वोट बैंक को नुकसान पहुंचाता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्‍या आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्‍तान में?'

कांग्रेस-जेडीएस तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रहे
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सबका साथ-सबका विश्‍वास को बढ़ावा दे रहे हैं। मजबूर सरकार कैसी होती है, इसका उदाहरण कर्नाटक है। कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं।'

एयर स्‍ट्राइक की तरह ही उन्‍होंने अंतरिक्ष में हमले पर सवाल उठाए। उनके (कांग्रेस) में इतना साहस हीं नहीं था कि वे मिसाइट टेस्‍ट को अनुमति देते। वे न तो सैनिकों का सम्‍मान करते हैं और न ही विज्ञान को। यह समय ऐसे लोगों और पार्टियों को सबक सिखाने का है। कांग्रेस की यह स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी स्पष्ट दिख रही है। इनको ना तो देश की चिंता है और ना ही संविधान की।

मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है, बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है। मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकती है। कांग्रेस-जेडीएस की नीयत किसान हित की होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगेरे बेहाल ना होता। इनकी नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा प्रॉजेक्‍ट सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं।

पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार जो कहता है, वह पूरा भी करता है। तीन करोड़ किसानों के खाते में पैसा पहुंच गया है। कांग्रेस-जेडीएस का कर्जमाफी का वादा एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस की नीयत में ही खोट है। उन्‍होंने कहा, 'बोफोर्स घोटाला करने वालों के साथ न्‍याय पक्‍का है। सिख दंगा कराने वालों के साथ अब न्‍याय पक्‍का है। हेलिकॉप्‍टर घोटाला, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, कर्जमाफी घोटाला करने वालों के साथ न्‍याय पक्‍का है।' कांग्रेस के 20वीं सदी के पापों की सजा 21वीं सदी के नौजवान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *