आज होगा ट्रायल, व्यापारियों के विरोध के बाद कनॉट प्लेस में सिर्फ 9 से 9 बंद रहेगा वाहनों का प्रवेश

 
नई दिल्ली 

कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में गाड़ियों की एंट्री रोकने के प्लान का ट्रायल आज रविवार को होगा। पहले संडे और मंडे, दो दिन ट्रायल करने का प्लान था, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने मंजूरी दे दी थी लेकिन शनिवार को मॉक ड्रिल के दौरान व्यापारियों के जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन के बाद सिर्फ एक दिन ही ट्रायल करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इनर सर्कल में गाड़ियों पर रोक रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों के मूवमेंट का प्लान बनाया है।  

एनडीएमसी के अधिकारियों ने साफ किया है कि रविवार को इनर सर्कल की सभी पार्किंग खुली रहेंगी और लोग वहां गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। हालांकि इनर सर्कल में एंट्री पॉइंट के नजदीकी पार्किंग लॉट में ही गाड़ी पार्क करनी पड़ेगी। इनर सर्कल में ऑटो-टैक्सी वालों की एंट्री को भी सीमित किया जाएगा। सीपी के इनर सर्कल को सिर्फ पैदल चलने वालों का जोन बनाने के लिए NDMC ने यह प्लान बनाया है। व्यापारी यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि इससे कारोबार पर असर पड़ेगा। 

व्यापारियों ने किया विरोध 
कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में गाड़ियों की एंट्री रोकने और पैदल चलने वालों का जोन बनाने का एनडीएमसी का प्लान ट्रायल से पहले ही खटाई में पड़ गया। शनिवार की सुबह जब एनडीएमसी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ट्रायल से पहले की मॉक ड्रिल करने कनॉट प्लेस पहुंचे, तो व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कुछ लोगों ने एनडीएमसी के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ-साथ इनर सर्कल में गाड़ियों की एंट्री को रोकने के लिए सड़क किनारे लगाए गए बोलार्ड भी उठाकर फेंक दिए। वहीं कुछ लोग हाथों में तख्तियां लेकर इस तरह के प्लान का विरोध करते नजर आए। 

व्यापारियों का आरोप, उन्हें अंधेरे में रखा गया 
दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव का कहना था कि एनडीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें अंधेरे में रखा। ट्रायल के लिए जिस ट्रैफिक सर्कुलेशन प्लान पर उन्होंने रजामंदी दी थी, उसे बदलकर नया प्लान लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें यह प्लान कतई मंजूर नहीं है, क्योंकि इससे यहां का पूरा व्यापार ठप हो जाएगा। हालांकि सुबह हुए बवाल के बाद एनडीएमसी के अधिकारियों ने किसी तरह ट्रेडर्स को मना लिया और अब अपने प्लान में बदलाव करते हुए एनडीएमसी केवल रविवार को ट्रायल करेगी। पहले रविवार और सोमवार, दोनों दिन ट्रायल करने का एनडीएमसी का प्लान था। 

क्या कह रही है एनडीएमसी? 
एनडीएमसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह एक पायलट प्रॉजेक्ट है, जिसका ट्रायल वीकेंड में किया जाएगा। बाद में सभी भागीदारों से बात करके और ट्रायल के अनुभवों के आधार पर आगे चलकर फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा और सभी लोगों की सहमति से ही उसे लागू किया जाएगा। इस प्लान पर काम करने और कनॉट प्लेस एरिया के अपग्रेडेशन के लिए के लिए एनडीएमसी ने कंसल्टेंट भी हायर किया है। ट्रेडर्स का आरोप है कि कंसल्टेंट के कहने पर ही एनडीएमसी यह प्लान उन पर थोप रही है और इसमें उनकी चिंताओं को ध्यान में नहीं रखा गया है। 

9 से 9 होगा ट्रायल 
रविवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ चर्चा करके गाड़ियों के मूवमेंट का प्लान बनाया गया है, जिससे सीपी में आने-जाने वाली गाड़ियों और उनके पार्किंग में आने-जाने के तरीके को रेगुलेट किया जा सके। एनडीएमसी के अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि सीपी के इनर सर्कल की सभी पार्किंग्स ओपन रहेंगी और लोग उनमें जाकर गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान लोगों को एंट्री पॉइंट के नजदीकी पार्किंग लॉट में ही गाड़ी पार्क करनी पड़ेगी। एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि इस प्लान को लागू करने के पीछे मकसद यही है कि जिन लोगों को सीपी में कहीं नहीं जाना है, लेकिन इसके बावजूद वे कनॉट प्लेस के इनर सर्कल से होकर आते-जाते हैं, ऐसे लोगों को रोका जा सके ताकि सीपी में गाड़ियों की आवाजाही कम हो और यहां आए ग्राहकों और टूरिस्टों को पैदल कहीं आने-जाने में आसानी हो। 

आज इन बातों का ध्यान रखें 
– सीपी के इनर सर्कल में एंट्री को सीमित किया जाएगा। केवल जिन लोगों को सीपी में कहीं जाना है, उन्हीं की गाड़ियों को एंट्री दी जाएगी। 
– एंट्री करने वाली सभी गाड़ियों को तय किए गए रूट के हिसाब से ही अंदर जाना होगा और नजदीकी पार्किंग लॉट में जाकर ही गाड़ी पार्क करनी होगी। पालिका अंडरग्राउंड पार्किंग में भी लोग गाड़ी पार्क कर सकते हैं। 
– जनपथ और स्टेट एंट्री रोड से सीपी में डायरेक्ट एंट्री को सीमित किया जाएगा। 
– इनर सर्कल में ऑटो-टैक्सी वालों की एंट्री को भी सीमित किया जाएगा। उन्हें केवल मिडिल सर्कल के रास्ते सही वापस आउटर सर्कल पर जाना होगा। 
– रेडियल रोड पर तय की गई 6 जगहों पर ऑटो टैक्सी वाले सवारियों को ड्रॉप कर सकेंगे या वहां से नई सवारी ले जा सकेंगे। 
– लोगों की सहायता के लिए एनडीएमसी ट्रैफिक पुलिस कंसल्टेंट, सिविक वॉर्डन और सिक्यॉरिटी स्टाफ को भी तैनात करेगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ भी मौजूद रहेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *