आज से पूरा माह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

आज से पूरा माह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

 

एमपीईबी पूर्व क्षेत्र द्वारा बारिश के बाद किए जाने वाले मेंटनेंस का शेडयूल जारी किया गया है। जिसकी शुरूआत आज से होगी। जिससे पूरे एक पखवाड़े एवं माह के अंत तक ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से शुरू होने वाला मेंटनेंस दोपहर तक जारी रहेगा।

जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। एमपीईबी द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोहना फीडर, 132 केवी से 31 किमी, रोहना उपकेंद्र, पारले फैक्ट्री, आर मेटल, श्री गणेश इंडस्ट्रीज, वहीं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम सिमरिया, गोनावाडी, उमरियादलेल एवं लहगडुआ आदि क्षेत्र में भी मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बनगांव से 11 केवी पलटवाड़ा घरेलू फीडर में, 17 अक्टूबर को ही सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक पालामउ घरेलू फीडर से पालामउ, कोडामउ, गाडरवाड़ा, सरोरा बस्ती की सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक थुनिया घरेलू मिक्स फीडर से संबंधित क्षेत्र के ग्राम थुनिया, कछार में सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं सुबह 7 से 11 बजे तक 33/11 केवी बिंदरई एवं कामठी डीएल फीडर से बिंदरई सटोटी, बहेड़िया, खुनाझिर नरसला, पठरा, नारंगी एवं तिवाकामथ एंव तिकाड़ी ग्राम में सप्लाई बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *