आज सबसे बड़ा नगर कीर्तन, कई रास्तों से डाइवर्ट होगा ट्रैफिक

 
नई दिल्ली

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सोमवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी एक भव्य नगर कीर्तन निकालने जा रही है। इसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। साथ ही बैंड ग्रुप, घुड़सवार निहंग, स्कूली बच्चे, कीर्तन मंडलियां, अखाड़ा और गटका ग्रुप समेत कई झांकियां और सबसे अंत में पालकी साहिब चलेगी। कई अन्य गाड़ियां भी इस जुलूस में शामिल होंगी। ऐसे में सेंट्रल, नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में आज ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक रूट प्लान तैयार किया है। नगर कीर्तन जिन रास्तों से होकर गुजरेगा, उन रास्तों के ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डाइवर्ट किया जाएगा। यह नगर कीर्तन सुबह शुरू होकर देर रात अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेगा। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन सुबह करीब 10 बजे चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीसगंज साहिब से शुरू होकर रात 9 बजे के करीब जीटी करनाल रोड स्थित गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब पहुंचेगा।
 
इस दौरान जुलूस फतेहपुरी, खारी बावली, कुतब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटाघर और शक्ति नगर चौक से होते हुए गुजरेगा। ये सभी इलाके ट्रैफिक के लिहाज से काफी भीड़भरे इलाके हैं, ऐसे में लाखों की तादाद में लोगों के यहां से गुजरने की वजह से इन इलाकों से गुजरने वाले सामान्य ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गाड़ियों को डाइवर्ट करने का फैसला किया है। जुलूस जिस वक्त जहां से गुजरेगा, उसके अनुसार अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक डाइवर्जन किया जाएगा।

इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुभाष मार्ग पर लाल किले की क्रॉसिंग, एचसी सेन मार्ग और एसपी मुखर्जी मार्ग की क्रॉसिंग, टाउन हॉल, फतेहपुरी टी पॉइंट, अजमेरी गेट, पुल मिठाई, आजाद मार्केट चौक, डीसीएम चौक, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड, ईस्ट पार्क रोड, झंडेवालां गोल चक्कर, रोहतक रोड-फैज रोड क्रॉसिंग, बर्फखाना चौक, मोरी गेट चौक, बुलवर्ड रोड-मोरी गेट क्रॉसिंग, घंटा घर गोल चक्कर, नागिया पार्क, कालिदास मार्ग, नागिया पार्क रोड, चौकी नंबर 2, जीटी रोड, अशोक विहार फ्लाइओवर, आजादपुर वाई पॉइंट और परेड ग्राउंड टी पॉइंट से ट्रैफिक को अलग-अलग रास्तों पर डाइवर्ट किया जाएगा। कई जगहों पर रिफ्रेशमेंट बांटने का इंतजाम किया जाएगा। इस सबके चलते जुलूस वाले रूट पर सभी जगह लगभग पूरे दिन ही ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर जाने की सलाह दी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *