आज भोपाल के 78 परीक्षा केंद्रों में UPSC परीक्षा, परीक्षा में पहली बार जैमर 

भोपाल 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का प्री एग्जाम आज दो परीक्षा में भोपाल के 78 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा में पहली बार जैमर लगाए गए हैं। एग्जाम में पहली बार काफी परिवर्तन हुए हैं, जो संभागयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कराए हैं। केंद्रों पर पर्यवेक्षक और निरीक्षक को भी मोबाइल उपयोग करने पर रोल लगाई गई है। इसके अलावा हरेक परीक्षा केंद्रों पर पांच पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। 

यूपीएससी परीक्षा में पहली बार मोबाइल जैमर का उपयोग हो रहा है। हरेक परीक्षा केंद्र पर करीब डेढ दर्जन जैमर लगाए गए हैं। उनकी टेस्टिंग कल हो चुकी है। परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ के अलावा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल गेजेट पूर्णरूप से प्रतिबंधित हैं। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले वीक्षक से लेकर यूपीएससी से आए आर्ब्जवर तक के मोबाइल पर रोक लगाई गई है। संचार बनाए रखने देर रात सभी केंद्रों को एक लेडलाइन नंबर दिया गया है। नकल और फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने हरेक केंद्र पांच पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें तीन पुलिस और दो महिला शामिल हैं। उनसे परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की तलाशी कराई गई है। महिला आवेदकों की तलाशी लेने हरेक परीक्षा केंद्र पर दो-दो महिला पुलिसकर्मी को पदस्थ किया गया है। परीक्षा के लिए काफी सुरक्षा इंतजाम किए गए। विद्यार्थियों के रोल नंबर कल नहीं बल्कि आज सुबह ही केंद्रों पर सार्वजनिक किए गए हैं। 

पहली पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक चली। अब दूसरी पाली दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी। यूपीएससी के अब्जर्वर ने कल सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है। वे आज भी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। केंद्रों पर कुछ विद्यार्थी अपना आईडेंटी कार्ड लेकर नहीं आए थे,तो उनसे अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा में शामिल किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *