आज बेड़े में शामिल होगी रडार से बच निकलने की क्षमता वाली पनडुब्बी ‘खंडेरी’, नौसेना की बढेगी ताकत

मुंबई

भारतीय नौसेना शनिवार को अपनी स्वदेश निर्मित कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल- इलेक्ट्रिक पनडुब्बी खंडेरी को सेवा में शामिल करेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पनडुब्बी को नौसेना में बेड़े में शामिल करेंगे जिसे आईएनएस खंडेरी के नाम से जाना जाएगा। नौसैना की पश्चिमी कमान के एक अधिकारी ने कहा, ''खंडेरी को सरकार संचालित मझगांव डॉक लिमिटेड में बनाया गया है और इसे ढाई साल से अधिक समय तक कई कठोर समुद्री परीक्षणों से गुजरना पड़ा। नौसेना की सभी चिंताओं का समाधान किया गया है। यह पनडुब्बी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है।

खंडेरी की विशेषताएं

यह अत्याधुनिक फीचरों से लैस हैं। इनमें रडार से बच निकलने की इसकी उत्कृष्ट क्षमता और सधा हुआ वार कर दुश्मन पर जोरदार हमला करने की योग्यता शामिल है। यह हमला टॉरपीडो से भी किया जा सकता है और ट्यूब-लॉन्च पोत विरोधी मिसाइलों से भी। रडार से बच निकलने की क्षमता इसे अन्य कई पनडुब्बियों की तुलना में अभेद्य बनाएगी। खंडेरी पनडुब्बी हर तरह के मौसम और युद्धक्षेत्र में संचालन कर सकती है। नौसैन्य कार्यबल के अन्य घटकों के साथ इसके अंतर्संचालन को संभव बनाने के लिए और संचार उपलब्ध बनाए गए हैं। यह किसी भी अन्य पनडुब्बियों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के अभियानों को अंजाम दे सकती है। इन अभियानों में सतह-रोधी युद्धक क्षमता, पनडुब्बी-रोधी युद्धक क्षमता, खुफिया जानकारी जुटाना, क्षेत्र की निगरानी करना शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *