चीन की लाइटें लगाकर फोटो के जरिए नया दिखाते हैं : प्रियंका

नई दिल्ली 
कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज फैजाबाद के अयोध्या पहुंच रही हैं. रायबरेली से सड़क के रास्ते अयोध्या पहुंचकर प्रियंका गांधी हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करेंगी. अयोध्या में प्रियंका गांधी नुक्कड़ सभा और सियासी चौपाल लगाने के साथ स्कूल में बच्चों से मिलेंगी. इसके जरिए वो सीधे-सीधे अयोध्या के लोगों से रूबरू होंगी और सियासी तौर पर बीजेपी को चुनौती देंगी. फैजाबाद सीट से कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री को टिकट दिया गया है.
  प्रियंकाप्रियंका गांधी ने कहा, 'वाराणसी में मैंने पूछा कि विकास हुआ तो बताया गया दिखाने के लिए सिर्फ एयरपोर्ट तक ही सड़क बनी है वो भी 15 किलोमीटर तक की, जबकि ये सड़क कांग्रेस सरकार के दौर में पास की गई थी और वह भी 150 किलोमीटर की. दूसरा पता चला कि एक पुल बना है, बाद में पता चला कि 75 साल पुराना है, सिर्फ चीन की लाइटें लगाकर दूर से फोटो लेकर नया दिखाते हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने न्याय योजना का वादा किया, तो बीजेपी वाले इसे चुनावी कह रहे हैं. हम जुमलेबाजी नहीं करते. हमने मनरेगा दिया, ये उसको अंदरखाने बंद करना चाहते हैं. 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख तो इनके जुमले हैं.  अपने ही लोगों से नहीं मिलते मोदीः प्रियंकाअयोध्या में प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता की तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं है. देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार से दुर्बल सरकार उन्होंने आजतक नहीं देखी है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने लोगों से पूछा कि वाराणसी के गांवों में प्रधानमंत्री मोदी आते हैं तो मुझे जवाब मिला कि वह यहां नहीं आते हैं. मैं उनके बारे में सोचकर आश्चर्यचकित थी कि उन्होंने कुछ किया होगा. वह पूरी दुनिया घूमते हैं और हर किसी के गले लगते हैं, लेकिन वह अपने ही लोगों से नहीं मिले.' 
समस्या सुनने वाला कोई नहीं-प्रियंकाअयोध्या के आदिलपुर में प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. बीजेपी सत्ता अपने हाथ में लेना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *