आज आएंगे बिहार 104 ट्रेनों से 1.70 लाख लोग 

पटना 
 रविवार को आने वाली विशेष ट्रेनों में सबसे अधिक 24 ट्रेनें गुजरात और 18 महाराष्ट्र से आएंगी। गुजरात से 39 हजार 600 और महाराष्ट्र से 29 हजार 700 लोग आएंगे। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश से सात, दिल्ली और पंजाब से पांच-पांच, हरियाणा और राजस्थान से चार-चार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से तीन-तीन, दो तमिलनाडु, एक-एक ट्रेन केरल और नागालैंड से आएंगी। 

बिहार में  तेजी से मिल रहे नए कोरोना मरीज 
बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के 21 जिलों में 179 मरीज शनिवार को मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गयी। वहीं, बिहार में सारण निवासी 48 साल के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गयी। मौत के बाद हुए कोरोना जांच में मृतक पॉजिटिव पाया गया। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गयी। पीएमसीएच प्रशासन ने मौत की पुष्टि की।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले जिलावार अपडेट के अनुसार राज्य में 97 और दूसरे अपडेट के अनुसार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही एक दिन पूर्व के 2166 और 179 पॉजिटिव मरीज को जोड़कर कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2345 हो गयी।  विभाग के अनुसार  वैशाली में 23, सुपौल में 15, सीवान में 3, पटना में 10, जमुई,  नालन्दा , बक्सर व भागलपुर में एक-एक, औरंगाबाद-लखीसराय में 2-2, बेगूसराय में 5, नवादा में 3, मधुबनी में 18, खगड़िया में 12, कटिहार में 13, गया में 2, दरभंगा में 9, मधेपुरा में 19, रोहतास में 31, अरवल में 2, बांका में 6 मामले सामने आए। 

653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना जांच को लेकर सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *