प्रेमिका और उसकी माँ को उतारा मौत के घाट फिर तालाब में कूदकर कर ली खुदखुशी

 

एमपी के छिंदवाड़ा में एकतरफा प्यार में पागल एक सनकी आशिक द्वारा गुरुवार रात्रि खूनी खेल को अंजाम दिया गया जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई,सनकी आशिक द्वारा पहले घर मे खाना खा रही प्रेमिका और उसकी माँ की निर्मम हत्या की गई फिर खुद तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली गई फिलहाल पुलिस द्वारा इन तीनो ही मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

-दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत पावर हाउस क्षेत्र में रहने वाला बंटी उर्फ शुभम राजस पिछले कई महीनों से उसके पड़ोस में रहने वाले राजेश सोनी की नाबालिग पुत्री खुशी पर गंदी नजर रखता था और उससे एकतरफा प्यार भी करता था,विगत तीन माह पहले यह बात जब खुशी के परिजनों को मालूम हुई थी तब उन्होंने शुभम को अपने घर मे आने जाने से मना कर दिया था और पुलिस में शुभम की शिकायत भी की थी.

लेकिन उस समय शुभम के परिजनों और परिचितों के कहने पर खुशी के पिता द्वारा समझौता कर शिकायत वापस ले ली गई थी जिसके बाद से ही शुभम खुशी और उसके परिजनों से दुर्भावना रखे हुए था और कल गुरुवार रात्रि जब खुशी के पिता राजेश सोनी और उसका भाई रामायण पाठ करने पड़ोस में गए हुए थे तभी शुभम खुशी के घर आया और विवाद करते हुए धारदार हथियार से 8-10 वार करते हुए खुशी और उसकी माँ की निर्मम हत्या कर दीl

फिर खुद जाकर छोटे तालाब के विसर्जन कुंड में कूदकर खुदखुशी कर ली,घटना की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल खुशी और उसकी माँ को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया फिर पुलिस की टीम छोटे तालाब पहुंची और शुभम के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन रात्रि अधिक होने और बारिश की वजह से शुभम का कुछ पता नही चल पाया लेकिन आज अलसुबह गोताखोरों ने शुभम के शव को ढूंढ निकाला।

मामले के सम्बंध में कोतवाली टीआई विनोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकतरफा प्यार और रंजिश के चलते ही संभवतः आरोपी शुभम ने खुशी और उसकी माँ की निर्मम हत्या की और फिर खुद तालाब में कूदकर खुदखुशी की गई है,हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू और गुप्ति को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है

वहीं मृतिका के पिता राजेश सोनी और परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से शुभम उनकी पुत्री खुशी को परेशान कर रहा था लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बाद शुभम के परिजनों और परिचितों के लिखित आश्वासन के बाद हमारे द्वारा समझौता किया गया था लेकिन शुभम ने अपनी सनक में ये हत्याकांड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *