आजम खां ने जयाप्रदा पर किया पलटवार, बोले-हमने उंगली पकड़कर उसे रामपुर की गलियों में घुमाया

लखनऊ 
लोकसभा चुनावों में जहां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को समाजावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने जयाप्रदा पर पलटवार किया. भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर निशाना साधने हुए उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब हमने उंगली पकड़कर उन्हें रामपुर की गलियों में घुमाया था. आजम कहते हैं कि हमने अपनी इज्जत का वास्ता देकर वोट मांगा था. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. सपा नेता ने कहा कि हमने अपनी मरी हुई मां की कसम खाकर कहा ये सारे इल्ज़ाम गलत हैं. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने जनसभा में कहा कि आजम खां को मैंने भाई कहा, लेकिन बहन के नाम पर उन्होंने मुझे बददुआ दी. आजम खां ने मुझे हमेशा जलील किया, हरदम मेरा अपमान किया था.

आपको बता दें  कि अपने जन्मदिन के दिन नामांकन दाखिल करने रामपुर पहुंची जयाप्रदा लोगों के सामने भावुक हो गईं थी. जनसभा तो संबोधित करते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. नामांकन दाखिल करने से पहले वे मंदिर गईं और पूजा भी किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने आजम खान पर भी हमला किया. जया प्रदा ने कहा, 'मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे. उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था.'

बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग हो रही है. राज्य में पहले चरण में 8 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. अब यूपी में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी. वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *